Coronavirus: भारत सरकार ने लिया फैसला, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 जुलाई तक रहेंगी बंद

Coronavirus: भारत सरकार ने लिया फैसला, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 जुलाई तक रहेंगी बंद
X
Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभावों को देखते हुए भारत सरकार ने फैसला लिया है कि अंतर्राष्ट्रीय वायु सेवाएं 15 जुलाई तक बंद रहेंगी। इसके लिए एक सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है।

Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभावों को देखते हुए भारत सरकार ने फैसला लिया है कि अंतरराष्ट्रीय वायु सेवाएं 15 जुलाई तक बंद रहेंगी। इसके लिए एक सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है।

डीजीसीए ने दी जानकारी

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी डीजीसीए ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 15 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया है। हालांकि ये सर्कुलर सिर्फ यात्री उड़ानों के लिए जारी किया गया है। डीजीसीए के द्वारा मंजूरी प्राप्त अंतरराष्ट्रीय कार्गो ऑपरेशन और उड़ानें जारी रहेंगी। बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए 23 मार्च को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाई गई थी।

रेलवे सेवा भी बंद

भारत सरकार ने रेलवे सेवा को भी 12 अगस्त तक स्थगित कर दिया है। सभी पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें 12 अगस्त तक बंद रहेंगी। हालांकि स्पेशल ट्रेनें पहले की तरह ही चलती रहेंगी।


Tags

Next Story