Coronavirus India Update: भारत में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 53 लाख के पार, आज आये 96 हजार से ज्यादा केस

Coronavirus India Update: भारत में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 53 लाख के पार, आज आये 96 हजार से ज्यादा केस
X
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 94,424 नए केस सामने आये हैं। और एक दिन में 1174 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus India Update : भारत में तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस की रफ्तार बहुत तेजी के साथ बढ़ रही है। भारत बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के 90 हजार से एक लाख के बीच मामले सामने आ रहे हैं। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा 52 लाख को पार कर गया। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 96,424 मामले सामने आए हैं और 1100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 94,424 नए केस सामने आये हैं। और एक दिन में 1174 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 53,05,475 हो गयी है। जिसमें 10,13,907 मामले एक्टिव हैं। जबकि राहत की बात यह है कि देश में स्वास्थ्य होने वालों की संख्या 42,05,201 हो गयी है। वहीं, कोरोना वायरस महामारी से भारत में अब तक 85,625 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में अब तक 6 करोड़ 15 लाख से ज्यादा किए गए टेस्ट

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में 17 सितंबर तक 6 करोड़ 15 लाख 72 हजार 343 (6,15,72,343) टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें 16 सितंबर को 10,06,615 टेस्ट किये गए हैं।

Tags

Next Story