Coronavirus India Update: भारत में कम हो रहा कोरोना का कहर, आज दर्ज किए गए 45,230 नये केस

Coronavirus India Update : भारत में धीरे-धीरे कोरोना वायरस का कहर कम होता दिख रहा है। हालांकि, दैनिक मामलों में कमी और वृद्धि का सिलसिला अभी जारी है। रविवार को देश में कोरोना वायरस के 48 हजार से ज्यादा नये केस दर्ज किए गए थे। जबकि, आप बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 45 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि एक दिन में 500 के करीब लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 45,230 नये मामले दर्ज किये गए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 82,29,313 हो गई है। वहीं एक दिन में 8,550 मामलों की कमी दर्ज की गई है। जिसके बाद देश में अब कुल एक्टिव केस 5,61,908 हैं।
इसके अलावा एक दिन में 53,285 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। जिसके बाद कोरोना को मात देने वालों की संख्या 75,44,798 हो गई है। वहीं देश में बीते 24 घंटे में 496 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,22,607 हो गई है।
With 45,230 new #COVID19 infections, India's total cases surge to 82,29,313. With 496 new deaths, toll mounts to 1,22,607.
— ANI (@ANI) November 2, 2020
Total active cases are 5,61,908 after a decrease of 8,550 in last 24 hrs.
Total cured cases are 75,44,798 with 53,285 new discharges in the last 24 hrs. pic.twitter.com/RKeFutOhuS
अबतक कुल 11,07,43,103 सैंपल टेस्ट किए गए
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि देश में एक नवंबर तक कुल 11,07,43,103 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। जिसमें बीते कल 8,55,800 सैंपल टेस्ट किये गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS