देश के कई राज्यों में लॉकडाउन और कर्फ्यू के बाद भी आज मिले 3 लाख से ज्यादा नये कोरोना संक्रमित मरीज, PM करेंगे बैठक

देश के कई राज्यों में लॉकडाउन और कर्फ्यू के बाद भी आज मिले 3 लाख से ज्यादा नये कोरोना संक्रमित मरीज, PM करेंगे बैठक
X
देश में 3 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित नये मरीज आये सामने। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित ग्राफ को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी।

देश में कोरोना ने एक बार फिर से कोहराम मचा दिया है। हर तरफ इसी की चर्चा हो रही है। हर दिन जान जा रही है। देश के अलग अलग राज्यों से कोरोना के कहर को रोकने के लिए लॉकडाउन से लेकर कर्फ्यू लगाया है, लेकिन इसके बावजूद कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार के बाद गुरुवार को भी देश में 3 लाख से ज्यादा (Coronavirus) कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन बैठक करेंगे। इनमें कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चर्चा होगी।

महाराष्ट्र से लेकर राजधानी दिल्ली में कहर

महाराष्ट्र और दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन लगा हुआ है। इसके बावजूद (Coronavirus New Cases) कोरोना संक्रमण के नये केसों की बात करें तो इन्हीं राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। गुरुवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 67013 कोरोना संक्रमित नये मरीज मिले है और 568 लोगों की मौत हुई है। वहीं राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 26169 कोरोना संक्रमित नये मरीज मिले हैं। इनमें 306 की मौत के मामले सामने आये हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ से लेकर कई राज्यों में बुरी तरह से फैल रहा है।

पीएम मोदी करेंगे बैठक

वहीं देश में कोरोना के कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मौजूद स्थिति को लेकर अलग अलग तीन बैठक करेंगे। इनमें सबसे पहली बैठक राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ (PM Modi) पीएम मोदी की होगी। जिसमें सभी से उनके राज्यों के हाल के साथ ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इंतजामों को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही दूसरी बैठक ऑक्सीजन मैन्युफैक्चर्स के साथ हो सकती है। बता दें कि जिस तरह से दिल्ली से लेकर मध्यप्रदेश समेत दूसरे राज्यों में ऑक्सीजन को लेकर चीख पुकार मची है। ऐसे में इसके नये प्लांट को लेकर भी बात हो सकती है।

Tags

Next Story