Coronavirus Lockdown: मणिपुर में 31 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

Coronavirus Lockdown:  मणिपुर में 31 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
X
Coronavirus Lockdown: देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर मणिपुर सरकार ने बड़ा अहम फैसला लिया है। मणिपुर राज्य में पूर्ण लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।

Coronavirus Lockdown: देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर मणिपुर सरकार ने बड़ा अहम फैसला लिया है। मणिपुर राज्य में पूर्ण लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मणिपुर के सक्रिय कोविड-19 मामलों में पिछले 1,800 से वृद्धि हुई है। राज्य में 2,300 से अधिक लोग वायरस के संपर्क में आने के बाद ठीक हो चुके हैं। जबकि 13 मौतें भी हुई हैं।

बीते 24 घंटे में लगभग देश में 65,000 मामले सामने आए हैं। कोविड-19 ने शनिवार को 25 लाख का आंकड़ा पार कर लिया। एक दिन के भीतर 1,000 से ज्यादा मौतें भी हुईं। अब कुल 25,26,196 मामले हैं। जिनमें 6,68,220 सक्रिय मामले हैं। 18,08,937 मरीजों को छुट्टी मिल गई है वहीं दूसरी तरफ मौत का आंकड़ा 49000 के पार पहुंच गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि देश के वैज्ञानिक काम कर रहे थे। ऋषि, मुनियों की तरह कोविद -19 के खिलाफ एक टीका विकसित करने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं।

इस दौरान पीएम ने कहा कि देश में तीन व्यक्तियों पर काम चल रहा है और जल्द ही देश के अंदर देसी कोरोना वैक्सीन तैयार हो जाएगी और लगातार देश में कोरोना को मात देने के लिए काम किया जा रहा है।

Tags

Next Story