Coronavirus: पीएम मोदी के लॉक डाउन बढ़ाए जाने के बाद कैबिनेट की बैठक आज, हो सकता है बड़ा ऐलान

Coronavirus: पीएम मोदी के लॉक डाउन बढ़ाए जाने के बाद कैबिनेट की बैठक आज, हो सकता है बड़ा ऐलान
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद आज शाम साढ़े 5 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक है।

देश में कोरोनावायरस के संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद आज शाम साढ़े 5 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक है। मोदी कैबिनेट की बैठक में कोरोना को लेकर देश की जनता को मिलने वाली छूट का ऐलान पर मुहर लग सकती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सुबह 10 बजे देश के नाम संबोधन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से लॉक डाउन बढ़ाए जाने का ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा कि 3 मई तक लॉक डाउन की समय सीमा बढ़ाई जा रही है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देश में लॉक डाउन बढ़ाए जाने के लिए कहा था। जो 21 दिन का योगदान था। जिसकी समय सीमा 14 अप्रैल को खत्म हो रही थी। उससे पहले ही सरकार ने उनको एक बार फिर 19 दिनों के लिए बढ़ा दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दूसरे लोग दान के दौरान कुछ राहत मिल सकती है इसके लिए गाइडलाइंस बुधवार को जारी की जाएंगी अरविंद गाइडलाइंस में क्या निकल कर आता है इसको लेकर देश के सभी लोगों की नजरें बने हुए हैं। यह नया नियम 20 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा।

Tags

Next Story