Coronavirus Lockdown : इन राज्यों में शराब की दुकान खोलने के साथ होंगी महंगी, यहां रहेगी रोक

Coronavirus Lockdown : इन राज्यों में शराब की दुकान खोलने के साथ होंगी महंगी, यहां रहेगी रोक
X
पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से कहा गया है कि वह राज्य में देशी और अंग्रेजी सभी तरह की शराबों पर 30 फ़ीसदी टैक्स लगाएगी।

बीते शुक्रवार को लॉक डाउन की समय सीमा को 2 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। लेकिन इस बार के लॉक1 डाउन में एक बड़ी राहत देश के लोगों को दी गई है। 4 मई से लेकर 17 मई तक के बीच लगे लॉक डाउन के बीच ग्रीन जोन वाले इलाकों में सभी दुकानें खोलने के आदेश दिए गए हैं। तो वहीं रेड जोन या कंटेंटमेंट जोन में सब कुछ पहले की तरह बंद रहेगा।

गृह मंत्रालय के मुताबिक, जारी किए गए नए दिशानिर्देशों में सभी राज्यों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है। जिसके मुताबिक अब ग्रीन जोन में सभी दुकानें खुलेगी। जिसके बाद कई राज्यों में शराब की दुकानें खोलने की चर्चाएं हैं । लेकिन इसी बीच कहा जा रहा है कि कई राज्य सरकार शराब पर टैक्स बढ़ा सकती हैं। जो 30 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी होगी। ऐसे में सरकार अपने घाटे को पूरा करने के लिए शराब पर टैक्स लगाएगी। इसके अलावा बीड़ी,सिगरेट और तंबाकू पर भी टैक्स बढ़ाया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से कहा गया है कि वह राज्य में देशी और अंग्रेजी सभी तरह की शराबों पर 30 फ़ीसदी टैक्स लगाएगी। इसी बीच महाराष्ट्र में भी शराब की दुकानें खुल सकती हैं। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा राज्य में शराब की दुकान खोलने को लेकर शनिवार शाम तक स्थिति साफ हो जाएगी।

गृह मंत्रालय के आदेश के बाद महाराष्ट्र, कर्नाटक राजस्थान समेत अन्य राज्य भी शराब की दुकान खोलने पर विचार कर रहे हैं। लेकिन अगर इन राज्यों में दुकानें खुलती हैं। तो कई शर्तों नियम लागू होंगे। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मुंह पर मास्क लगाने तक के सभी नियमों का पालन किया जाएगा और यह सभी दुकान राज्य के ग्रीन जोन में खोली जाएंगी।

गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, देश के सभी ग्रीन जोन में सभी दुकानें खोलने के आदेश दिए गए हैं। वहीं ऑरेंज जोन में थोड़ी नरमी बरती जाएगी। इसके अलावा रेड जोन में पूरी तरह से बंद रहेगा।

इसके अलावा आपको बता दें कि शराब निर्माता कंपनियों के कई संगठन है। जिन्होंने देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से शराब की दुकान खोलने की मांग की है। उन्होंने सरकार को सलाह देते कहा कि देश के जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। उन क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं नियम और शर्तों के साथ।

संगठन ने 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के राज्य शामिल हैं। इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा गया है कि जो इलाके ग्रीन जोन में हैं। वहां शराब की दुकानें खोली जाए।

Tags

Next Story