Lockdown Update : देश में 6 दिन के कर्फ्यू की तैयारी, 20 तक पूरा देश हो सकता है बंद

Lockdown Update : कोरोनावायरस को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi On Coronavirus) ने सुबह 10 बजे देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबोधन में लॉकडाउन को 3 मई (Lockdown Extend Till 3rd May 2020) तक बढ़ाने का एलान किया। साथ ही कहा कि 20 अप्रैल (20 April 2020) तक देश में लॉकडाउन को लेकर सख्ती से कदम उठाए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तय किए गए 21 दिनों के लॉकडाउन की आज आखिरी तारीख थी। इस लॉकडाउन का असर (Lockdown Impact On India) ही है जिसकी वजह से कोरोना देश में उस गति ने नहीं फैला है, जैसी गति विदेशों में देखी गई है।
लॉकडाउन के दिनों में जिस तरह देश ने निर्देशों (Lockdown Guidelines) का पालन किया उस पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों की तारीफ की लेकिन साथ ही कोरोनावायरस के बढ़ते केस को लेकर चिंता भी जाहिर की। कोरोनावायरस के खात्मे के लिए पीएम मोदी ने एलान किया कि 20 अप्रैल यानी अगले 6 दिनों तक देश में पाबंदियों को सख्ती से लागू किया जाएगा। इन 6 दिनों में कर्फ्यू संबंधी नियम (Curfew Rules In India) लागू किए जा सकते हैं!
6 दिन कर्फ्यू जैसे होंगे हालात!
प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले 6 दिनों में लॉकडाउन का पालन कठोरता से किया जाएगा। इसको लेकर सरकार कल यानी 15 अप्रैल को गाइडलाइन्स जारी करेगी, जिसे कल से ही लागू कर दिया जाएगा। कोरोनावायरस को सबसे खतरनाक बनाता है उसकी फैलने की स्पीड। इसी स्पीड को रोकने के लिए सरकार कड़ा रुख अपनाने जा रही है। आने वाले 6 दिनों तक देश में इन बातों को लागू किया जा सकता है।
पूरी निष्ठा के साथ 3 मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें,
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
जहां हैं,
वहां रहें,
सुरक्षित रहें।
वयं राष्ट्रे जागृयाम",
हम सभी राष्ट्र को जीवंत और जागृत बनाए रखेंगे: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
20 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी, या उन्हें अस्थाई जेलों में भेजने का प्रावधान भी किया जा सकता है। देश में जिन जगहों को हॉटस्पॉट चिन्हित किया गया है, उसके आसपास की आवाजाही पर भी कड़ी पाबंदियां लगाई जा सकती है। मुख्य रोड़ों के साथ गलियों में भी लोगों को खड़े रहने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इन 6 दिनों में बहुत जरुरी होगा, तभी आने जाने दिया जाएगा अन्यथा ऐसे लोग जो बेवजह बाहर निकलें हैं, उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।
जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे,
— PMO India (@PMOIndia) April 14, 2020
जो Hotspot में नहीं होंगे,
और जिनके Hotspot में बदलने की आशंका भी कम होगी,
वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
20 अप्रैल के बाद दी जाएगी छूट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में राहत भरी खबर भी दी, उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर संक्रमण फैलने का खतरा नहीं होगा उन जगहों पर हालात के मद्देनजर छूट दी जा सकती है। लोगों पर लगी पाबंदियों में ढिलाई की जा सकती है, लेकिन इस दौरान किसी को क्षेत्रों से बाहर आने जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS