कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र सरकार का आदेश, मॉल, थिएटर, जिम, स्विमिंग पूल रहेंगे बंद

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने कठोर कदम उठाया है। महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार आधी रात से मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, पिंपरी चिंचवड और नागपुर सहित राज्य के कई शहरों में सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल और मॉल को बंद करने का आदेश दिया है।
कर्नाटक सरकार के शिक्षा विभाग ने कोरोना के बढ़ते खतरे के कारण 14 मार्च से 28 मार्च तक राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का भी निर्देश दिया है। दिल्ली, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी यह घोषणा की है। इस बीमारी को तीन राज्य यूपी, दिल्ली और हरियाणा में महामारी घोषित कर दिया गया है, जबकि ओडिशा में इसे आपदा घोषित किया गया है।
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray: All schools in Pune and Pimpri-Chinchwad will be closed till further notice except for class 10th and 12th examination. https://t.co/peSkYbpHOx
— ANI (@ANI) March 13, 2020
बता दें देश में अभी तक 81 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। विश्व स्तर पर 5,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। शुक्रवार को कर्नाटक, यूपी और हरियाणा में एक-एक मामले की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र के नागपुर में दो नए मामले सामने आए हैं। नागपुर में कुल तीन लोगों में से कोरोना की पुष्टि हुई है।
पुणे में शाम को एक और मामला सामने आया है। वहीं, गुरुवार को कर्नाटक में एक की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार आधी रात से मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, पिंपरी चिंचवाड़ और नागपुर सहित राज्य के कई शहरों में सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल और मॉल बंद करने का आदेश दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS