Coronavirus: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बड़ी खुशखबरी, अब इस दवा से हो सकेगा गंभीर लक्षण वाले मरीजों का इलाज

Coronavirus: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड कंपनी ने बड़ी खुशखबरी दी है। जानकारी मिली है कि कंपनी जल्दी ही कोरोना के गंभीर लक्षण वाले मरीजों के लिए एक दवा बाजार में उतारने जा रही है। ये दवा 'रेडायक्स' ब्रांड के नाम से बाजार में उतारी जाएगी।
गंभीर लक्षण वाले मरीजों का होगा इलाज
जानकारी मिल रही है कि रेडायक्स 100 एमजी की शीशी में बाजार में उपलब्ध कराई जाएगी। कंपनी ने जारी किए एक प्रेस रिलीज में कहा कि ये दवा गिलीड साइंसिज इंक (गिलीड) के साथ मिलकर जारी की गई है।
कंपनी ने कहा है कि ये दवा गंभीर लक्षण वाले मरीजों के लिए उपयोगी होगी। हालांकि इस दवा के प्रयोग के लिए DCGI द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि इसे आपात स्थिति में ही प्रयोग में लाया जाए।
भारत सहित 127 देशों में मिला अधिकार
कंपनी ने कहा है कि इस दवा की बिक्री एवं निर्माण के लिए डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड कंपनी को गिलीड से अधिकार प्राप्त हो गए हैं। इसके बाद भारत सहित 127 देशों में ये दवा कोरोना इलाज में उपयोग की जा सकेगी। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि कोरोना इलाज के लिए हम आगे भी हर संभव कोशिश करते रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS