कोरोना संकट : भारत में तेजी से डेल्टा वेरिएंट की जगह ले रहा है ओमिक्रॉन, सरकार की बढ़ी चिंता

देशभर में कोरोना (Corona Virus) के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले 4 दिनों से लगातार दस हजार से अधिक केस सामने आ रहे है। इसके साथ ही ओमिक्रॉन वेरिएंट ( Omicron Variant) के चपेट में आए लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही हैं। देश में अब तक 1300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इससे सरकार की चिंता और बढ़ गई है।
वहीं आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि भारत में कोरोनावायरस (Corona Virus) के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) ने डेल्टा वेरिएंट ( Delta Variant) की जगह लेना शुरू कर दिया है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर डेल्टा वेरिएंट के रूप में आई थी। इसके अलावा दुनिया में डेल्टा वेरियंट की वजह से मामलों में इजाफा हुआ है। वहीं, अब ओमिक्रॉन वेरिएंट के तेजी से फैलने से चिंताएं भी बढ़ने लगी हैं। वहीं भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 309 नए मामले सामने आए हैं।
इसके बाद ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,270 हो गई है। इनमें से 374 ठीक हो चुके हैं। इसके मामले अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 450 मामले सामने आए हैं। इनमें से 125 मरीजों को स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के अनुसार छुट्टी दे दी गई है। वहीं, दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के 320 मामले सामने आए हैं।
हालांकि इनमें से 57 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। दिल्ली के बाद केरल में 109 मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Ministry of Health) ने शुक्रवार को जानकारी दी कि ओमिक्रॉन संक्रमण (Omicron Variant) अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। अब तक गुजरात में 97 और राजस्थान में 69 अन्य राज्यों में मामले सामने आ चुके हैं।
तेलंगाना में 62 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि तमिलनाडु में यह संख्या 46 है। कर्नाटक में 34 और आंध्र प्रदेश में अब तक 16 मामले सामने आए हैं। हरियाणा और ओडिशा में 14-14 मामले हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में अब तक 11 मामले सामने आए हैं। मध्य प्रदेश में ओमिक्रॉन के 9 और उत्तराखंड में 4, जबकि चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर (jammu-kasmir) में 3-3 मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में अब तक 2-2 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच, गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर और पंजाब में अब तक एक-एक मामले की पुष्टि हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS