बड़ी खबर: पीएम मोदी का जिलाधिकारियों को मूल मंत्र, हर नागरिक की 'Ease of Living' का रखें ध्यान

कोरोना की दूसरी लहर के बीच लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठकों का दौर जारी है। इस दौरान मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने नौ राज्यों के 40 जिलाधिकारियों के साथ बातचीत की। पीएम मोदी दो दिनों तक जिलाधिकारियों से बातचीत करेंगे।
पीएम मोदी ने बैठक के दौरान कहा कि एक जिला जीतता है तभी देश में जीतता है। हमारे देश में कितने जिले हैं, उतनी ही चुनौतियां भी हैं। आप और हम सभी को मिलकर इन चुनौतियों को अच्छे से समझना है और उनका हल निकालना है। पीएम मोदी ने साफ संदेश दिया कि देश भर में हो रही कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
पीएम मोदी ने बैठक के दौरान जिलाधिकारियों से बातचीत के दौरान कहा कि आपका जिला कोरोना को हराता है तो देश कोरोना को हराता है। इस वायरस के खिलाफ हमारे हत्यार कई सारे हैं, जैसे कंटेंटमेंट जोन, लोगों की टेस्टिंग, मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना और लोगों को इसके बारे में जानकारी देना। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कितने बेड उपलब्ध है, कहां उपलब्ध हैं। यह सारी योजना बनाई जानी चाहिए और लोगों को सहूलियत दी जानी चाहिए।
वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे हालात में हर जिले में नागरिक की इजी ऑफ लिविंग को भी ध्यान रखना है। हमें संक्रमण को भी रुकना है और लोगों के दैनिक जीवन से जुड़े जरूरी सप्लाई को भी बरकरार रखना है। हमें गांव-गांव में जागरूता भी बढ़ानी और उन्हें बेहतर इलाज की सुविधाओं से भी जोड़ना है।
वहीं कालाबाजारी पर लगाम कसने के लिए कार्रवाई के साफ निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर का मोरल हाय रखकर उन्हें मोबिलाइज करना। आपके यह प्रयास पूरे जिलों को मजबूती देते हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कालाबाजारी पर लगाम होनी चाहिए, ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। हमारी जिम्मेदारी संक्रमण को रोकने से फैलने की भी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS