Coronavirus : कोरोना संकट के बीच सेंसेक्स 242 अंक टूटा, निफ्टी 9200 अंक से नीचे फिसला

Coronavirus : देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच बाजारों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज गुरुवार को जहां एक तरफ सेंसेक्स (Sensex) 242 अंक टूट गया तो वहीं दूसरी तरफ निफ्टी (Nifty) 9,200 अंक के निचले स्तर पर पहुंच गया इसके अलावा कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संकट के बीच बीएसई सेंसेक्स 242 अंक टूटा। वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9200 अंक के स्तर से नीचे गिर गया। इसके अलावा कोटक बैंक, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। कोरोना संकट के बीच बाजारों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
निफ्टी में इतने अंक का नुकसान
आज सुबह बीएससी का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 30 31, 362.87 अंक के निचले स्तर पर छूने के बाद अंत में 242 रह गया। जो 31,443.38 अंक पर बंद हुआ। यानी कि 242 अंक के निचले स्तर पर नुकसान हुआ।
निफ्टी में भी हुआ नुकसान
वहीं दूसरी तरफ भारतीय बाजार में एनएसई का निफ्टी 71.75 अंक यानी 0.78 फीसदी टूटकर 9,199.05 पर टूट गया। इसमें भी गिरावट दर्ज की गई।
कंपनी के शेयरों में भी आई गिरावट
जहां निफ्टी और सेंसेक्स में गिरावट देखी गई। तो वहीं दूसरी तरफ कई कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई। जानकारी के लिए बता दें कि सेंसेक्स में शामिल कई कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक 4 फ़ीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। इसके अंदर कई बड़े बैंक शामिल है कई कंपनियां भी शामिल हैं जैसे कोटक बैंक, एनटीपीसी, भारतीय एयरटेल और पावर ग्रिड के शेयर भी टूट गए।
इन कंपनी के शेयरों को हुआ लाभ
वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे बैंक थे। जिनका शेयर 6 फ़ीसदी तक बढ़ गया। इसमें इंडसइंड बैंक है। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्री, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा के शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली।
जहां एक तरफ बिजनेस में गिरावट दर्ज की जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से अब तक 50 हजार के करीब लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। 50,000 पार होने के चलते दोपहर के कारोबार में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
कोरोना से हो रहा देश-विदेश के कारोबार को नुकसान
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोनावायरस के 52,952 मामले भारत में देखने को मिले हैं। जिसमें से 1783 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके अलावा दुनिया भर में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 37 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में है और दो ढाई लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जिसकी वजह से भारत ही नहीं दुनियाभर के देशों में अर्थव्यवस्था और कारोबार को नुकसान हो रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS