Coronavirus : कुत्तों में भी फैला कोरोना वायरस, इस जगह पर आया पहला मामला

Coronavirus : कुत्तों में भी फैला कोरोना वायरस, इस जगह पर आया पहला मामला
X
Coronavirus : कोरोना वायरस अब इंसानों से जानवरों में भी फैलना शुरू हो गया है। पमेरियन प्रजाति का एक कुत्ते में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। मालिकन से कुत्ता इस संक्रमण की चपेट में आया था।

Coronavirus : कोरोना वायरस तेजी से विकराल रूप लेता जा रहा है। इंसानों के बाद अब जानवरों में भी कोरानावायरस फैलना शुरू हो गया है। हांगकांग में कोरोना वायरस से पालतू कुत्ता संक्रमित पाया गया है। इंसानों से जानवरों में कोविन 19 के फैलने का यह पहला मामला है।

जानकारी के मुताबिक हांगकांग में पोमेरेनियन नस्ल का डॉगी इसकी चपेट में आया है। हालांकि कोरोना वायरस के मामूली लक्षण कुत्ते में मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पिछले शुक्रवार को पालतू कुत्ते की जांच की गई थी। जिसमें पॉजीटिव पाया गया है। इसके बाद स्थानीय विभाग को आगे की जांच के लिए कुत्ते को दे दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दूसरे पोमेरेनियन जाति के कुत्ते की भी जांच की गई। कोरोना वायरस को लेकर संदेह था। हालांकि दूसरे कुत्ते में नेगेटिव पाया गया है।

मालिकिन आयी थी कोरोना वायरस की चपेट में

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कुत्ते से पहले मालिकिन कोरोना वायरस की चपेट में आयी थी। 60 वर्षीय महिला को 25 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। विभाग को शक है कि कुत्ते से खेलने के दौरान संक्रमित हो गया।

Tags

Next Story