देश के दस शहरों में कोरोना वायरस के तीसरे चरण में प्रवेश का खतरा, भारत सरकार कराएगी सर्वे

भारत में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। तमाम कोशिशों के बावजूद देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को 6525 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की तादात बढ़कर 1,45,380 हो गई। पिछले पांच दिनों से लगातार रोजाना 6000 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए अब केंद्र ने कोरोना के थर्ड स्टेज का पता करने के लिए 10 हॉटस्पाट शहरों में सीरो सर्वे कराने का फैसला किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस के चलते देश में पिछले 24 घंटे में 146 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके चलते मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4167 हो गया है। कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए यह आशंका बढ़ रही है कि कहीं इसका सामुदायिक संक्रमण यानि यह थर्ड स्टेज में तो नहीं पहंच गया है। इसी बात का पता करने के लिए देश के 10 हॉटस्पाट शहरों में सीरो सर्वे कराया जाएगा।
बतादें कि यह सर्वे भारतीय चिकित्सा एवं अनुसंधान परिषद(आइसीएमआर) और राष्ट्रीय रोग प्रतिरोधक केंद्र (एनसीडीसी) के अधिकारियों के साथ ही राज्यों के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया जाएगा। इसमें हॉटस्पाट वाले इलाकों से एक ब्लड ग्रुप वालों का सीरम लेकर जांच की जाएगी। इसके लिए परिवार की हिस्ट्री पता की जाएगी,लेकिन इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के घर जाकर उनसे इसके लिए लिखित अनुमति हासिल करेगी। इस सर्वे के आधार पर कोरोना से लड़ाई में आगे की दिशा तय होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS