लापरवाही: निजामाबाद में अस्पताल ने नहीं दी एंबुलेंस, ऑटो में कोरोना मरीज का शव ले गए परिजन

लापरवाही: निजामाबाद में अस्पताल ने नहीं दी एंबुलेंस, ऑटो में कोरोना मरीज का शव ले गए परिजन
X
प्रशासन की लापरवाही के चलते तेलंगाना के निजामाबाद शहर में कोरोना संक्रमित का शव ऑटो रिक्शा से कब्रिस्तान लेकर जाया गया है। खबर है कि सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात तो ये है कि शव बिना अस्पताल प्रशासन की देखरेख के ले जाया गया। यह तस्वीर समाचार एजेंसी एएनआई के द्वारा साझा की गई है।

देशभर में तेजी से कोरोना वायरस के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है साथ ही मृतकों की संख्या में भी प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। कोरोना मरीजों की कई दिल-दहला देने वाली तस्वीरें सामने आने के बाद अब तेलंगाना के निजामाबाद से ही एक ऐसी तस्वीर सामने आई है।

प्रशासन की लापरवाही के चलते तेलंगाना के निजामाबाद शहर में कोरोना संक्रमित का शव ऑटो रिक्शा से कब्रिस्तान लेकर जाया गया है। खबर है कि सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात तो ये है कि शव बिना अस्पताल प्रशासन की देखरेख के ले जाया गया। यह तस्वीर समाचार एजेंसी एएनआई के द्वारा साझा की गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल ने 50 साल के व्यक्ति का शव सीधा अंतिम संस्कार के लिए उसके परिवार वालों को सौंप दिया था। अस्पताल ने मृतक के परिजनों को एंबुलेंस की सुविधा भी नहीं दी। जिस कारण ऑटो से ही शव को कब्रिस्तान को लेकर जाया गया।

निजामाबाद सरकारी अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट नागेश्वर राव का कहना है कि मृतक के परिवार का सदस्य अस्पताल में ही काम करता है। उनकी अपील पर ही शव परिजनों को सौंपा गया।

मृतक के परिवार के सदस्य एक युवक की मदद से शव को ऑटो रिक्शा से लेकर गए। दूसरा युवक भी हमारे अस्पताल के मुर्दाघर में काम करता था। उन्होंने आगे बताया कि मरीज को 27 जून को निजामाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह कोरोना पॉजिटिव था। इलाज के दौरान हालत गंभीर होने के चलते उसने दम तोड़ दिया।

Tags

Next Story