Coronavirus: लॉकडाउन बढ़ने के बाद ट्रेनों और हवाई जहाज पर लगी अगले आदेश तक रोक, टिकट रद्द होने पर मिलेगा पैसा

कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच भारत सरकार ने लॉक डाउन की समय सीमा को 3 मई कर दिया है। जिसके बाद ट्रेनों और हवाई जहाज पर भी 3 मई तक रोक लगा दी है। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेनों और बसों में जो रिजर्वेशन थे उस पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है और ऑनलाइन टिकट रद्द करने के लिए लोग आवेदन कर रहे हैं और अगर ऐसे में लोगों का टिकट कैंसिल किया जाता है तो उन्हें पूरा पैसा दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेनों और हवाई जहाज सेवा पहले की तरह रद्द रहेंगी और इस बीच रेलवे ने ट्रेनों में रिजर्वेशन को भी अगले आदेश तक के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है। ऐसे में जो भी रिजर्वेशन किए गए होंगे। उन्हें भी अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है।
पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद रेलवे ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि ट्रेनों में आरक्षण को रोक दिया गया है। वहीं रेलवे ने ऑनलाइन टिकट रद्द की सुविधा जारी रखी है। इससे पहले सरकार ने 21 दिन के लॉक टाउन की घोषणा की थी। तब भी रेलवे ने 15 अप्रैल के बाद टिकटों की बुकिंग पर रोक नहीं लगाई थी।
अब ऐसे में पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। बता दें कि रेलवे ने कहा है कि 3 मई तक टिकट रद्द करने पर पूरा यात्री किराया वापस किया जाएगा। चाहे अपने ई टिकट लिया हो या फिर आपने काउंटर से टिकट कटवाया हो। आप 31 जुलाई तक रिफंड ले सकते हैं।
बता दें कि रेलवे ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि अगर 3 मई के बाद भी हालात सही नहीं हुए। तो ऐसे में दोबारा से इसी प्रक्रिया के तहत रेलवे को काफी नुकसान हो सकता है। जिस को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। तो वहीं दूसरी तरफ हवाई जहाज की यात्रा को पहले ही 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया था। कई कंपनियों ने 14 अप्रैल से बुकिंग की प्रक्रिया को शुरू कर दिया था। ऐसे में अब पूरी तरह से उड़ान पर रोक लगा दी गई है। लेकिन पीएम मोदी ने बताया कि कुछ विमान यात्राएं चालू रहेंगी ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS