Coronavirus: उत्तराखंड सरकार ने प्रवासियों के लिए दिए 110 करोड़ रुपये

Coronavirus: उत्तराखंड सरकार ने प्रवासियों के लिए दिए 110 करोड़ रुपये
X
Coronavirus: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने की ओर उत्तराखंड सरकार ने अपना पहला कदम रख दिया है। जिसके अनुसार प्रवासियों को 110 करोड़ रुपये की सौगात दी गई है।

Coronavirus: उत्तराखंड सरकार ने प्रवासियों के लिए 110 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। बताया जा रहा है कि ये रुपये आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रदान किए गए हैं। इसके अंतर्गत स्वरोजगार के जरिए राज्य में ही उन्हें बेहतर अवसर का विकल्प दिया जाएगा।

स्व-रोजगार (Self-Employment) का मिलेगा अवसर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रवासियों के लिए 110 करोड़ रुपये का सौगात दिया है। ये रुपये राज्य के सभी जिलों को दिए गए हैं। इसका लक्ष्य राज्य के प्रवासियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की दी है प्रेरणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग के बीच आत्मनिर्भर भारत के सपने के लिए एक कदम उठाया है। जिसके लिए उन्होंने स्वरोजगार पर जोर दिया है। इसका लक्ष्य भारत की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना है। अगर भारत आत्मनिर्भर होता है , तो इससे देश की जीडीपी में भी सुधार होगा। इसके अलावा देश से गरीबी का भी नामोनिशान मिटाया जा सकेगा।

Tags

Next Story