Coronavirus: उत्तराखंड सरकार ने प्रवासियों के लिए दिए 110 करोड़ रुपये

Coronavirus: उत्तराखंड सरकार ने प्रवासियों के लिए 110 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। बताया जा रहा है कि ये रुपये आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रदान किए गए हैं। इसके अंतर्गत स्वरोजगार के जरिए राज्य में ही उन्हें बेहतर अवसर का विकल्प दिया जाएगा।
स्व-रोजगार (Self-Employment) का मिलेगा अवसर
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रवासियों के लिए 110 करोड़ रुपये का सौगात दिया है। ये रुपये राज्य के सभी जिलों को दिए गए हैं। इसका लक्ष्य राज्य के प्रवासियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है।
Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat has sanctioned a total amount of Rs 110 crores to all the district of the state to provide self-employment opportunities to the migrants returning to the state in view of COVID19 pandemic.
— ANI (@ANI) June 15, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की दी है प्रेरणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग के बीच आत्मनिर्भर भारत के सपने के लिए एक कदम उठाया है। जिसके लिए उन्होंने स्वरोजगार पर जोर दिया है। इसका लक्ष्य भारत की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना है। अगर भारत आत्मनिर्भर होता है , तो इससे देश की जीडीपी में भी सुधार होगा। इसके अलावा देश से गरीबी का भी नामोनिशान मिटाया जा सकेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS