Coronavirus : UN ने कोरोना पर दी चेतावनी, विश्व में फैल सकती है भुखमरी, इन 10 देशों में बिगड़ सकते हैं हालात

Coronavirus : UN ने कोरोना पर दी चेतावनी, विश्व में फैल सकती है भुखमरी, इन 10 देशों में बिगड़ सकते हैं हालात
X
संयुक्त राष्ट्र ने पूरी दुनिया के लिए चेतावनी जारी कर दी है। यूएन ने दुनिया को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी के साथ-साथ भुखमरी भी फैलेगी।

Coronavirus : कोरोनावायरस जैसी महामारी से भारत ही नहीं पूरी दुनिया में संकट खड़ा हो गया है। इस बीमारी की वजह से हजारों मौतें हर दिन हो रही है। वहीं संयुक्त राष्ट्र ने पूरी दुनिया के लिए चेतावनी जारी कर दी है। यूएन ने दुनिया को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी के साथ-साथ भुखमरी भी फैलेगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड 19 ने कई देशों की आर्थिक स्थिति को हिला कर रख दिया है। कोरोना वायरस की वजह से कई देशों में खाने पीने की दिक्कतें पैदा होना शुरू हो गए हैं। जिसको देखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आने वाले भविष्य में भुखमरी यानी अकाल का सामना भी दुनिया को करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: केदारनाथ मंदिर के कपाट 29 अप्रैल को खुलेंगे, मुख्य पुजारी समेत 16 लोगों को मिली इजाजत

विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) के प्रमुख डेविड बेस्ल ने कहा कि जिस तरह से कोरोना वायरस के खिलाफ विश्व एकजुट हुआ है। वैसे ही पूरी दुनिया को भुखमरी से बचाने के लिए भी एक साथ मिलकर इमरजेंसी एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि वायरस की वजह से पूरे विश्व में 10 से 25 करोड लोग आने वाले भविष्य में भुखमरी के शिकार हो सकते हैं।

बेस्ले ने कहा कि दुनिया के 10 देश कोरोना वायरस की वजह से आर्थिक हालात बिगड़ सकते हैं। जिनमें आर्थिक संकट, जलवायु परिवर्तन लगातार समस्या बनी हुई है । इन 10 देशों में अफगानिस्तान, सीरिया, नाइजीरिया, साउथ सूडान, कांगो, यमन और वेनेजुएला आदि शामिल हैं।

Tags

Next Story