कोरोना संकट: 15 विदेशी नागरिक पाए गए कोरोना पॉजिटिव, इस राज्य में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) एक बार फिर धीरे-धीरे दुनियाभर में अपने पैर पसार रही है। जिसके चलते केंद्र की मोदी सरकार (Central Government) अलर्ट हो गई है। इस बीच कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि अगर कोई बंद सिनेमाघर में फिल्म देखने जा रहा है तो उसे वहां मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
इसके अलावा स्कूल और कॉलेजों में भी मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही स्कूल-कॉलेज में सैनिटाइजर की व्यवस्था होना और सभी लोगों को पूरी तरह से वैक्सीनेडेट होना अनिवार्य किया गया है। अगर स्कूल-कॉलेज में कोई भी वैक्सीनेडेट पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जा सकती है। इतना ही नहीं नए साल के मौके पर रेस्टोरेंट्स में भी मास्क पहनने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इसके अलावा बार टेंडर में मास्क पहनना और पूरी तरह से वैक्सीनेडेट अनिवार्य किया गया है। वही विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए बेंगलुरु और मंगलुरु में दो अस्पताल तैयार करने को कहा है। इन अस्पतालों में बैंगलोर में बॉरिंग अस्पताल और मंगलुरु में वेनलोक अस्पताल शामिल हैं। वही दूसरी तरफ भारत आए 15 विदेशी नागरिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
जिसमें दिल्ली एयरपोर्ट पर म्यांमार से आए 4 विदेशियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं बिहार के गया एयरपोर्ट पर थाईलैंड के 9, म्यांमार के एक और इंग्लैंड के एक यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। सभी सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।
बात दें पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 196 नए मामले सामने आए हैं। जबकि दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। वहीं 192 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3 हजार 432 हो गई है। इससे पहले रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के 236 नए मामले सामने आए थे। जबकि 2 लोगों की जान चली गई थी। कल के मुकाबले रोजाना नए संक्रमित मरीजों की संख्या में 40 की कमी दर्ज की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS