Coronavirus Update: कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में आई 20 प्रतिशत की गिरावट, मौतों का आंकड़ा जस का तस

देश में कोरोना वायरस का कहर धीरे धीरे कम होता जा रहा है। इसकी वजह नये मामलों में गिरावट दर्ज किया जाना है। पिछले सात दिनों में (Coronavirus) कोरोना संक्रमण के पॉजिटीविटी रेट 20 प्रतिशत नीचे आ गया है। जिसके बाद शनिवार को 3.91 लाख नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये। हालांकि मौतों का आंकड़ा जस का तस बना हुआ है। कोरोना से होने वाली मौतों में कोई ज्यादा गिरावट नहीं आई है। पिछले 7 दिनों में औसतन हर दिन करीब 4000 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो रही है।
कोरोना संक्रमण के नये मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे यानि शनिवार को कोरोना संक्रमण के 3.91 लाख नये मामले दर्ज किये गये हैं। वहीं गुरुवार को यह 3 43 लाख थे। पिछले एक सप्ताह में कोरोना के नये मरीजों में कमी आई है, लेकिन मौतें लगभग उतनी ही हो रही है। आंकड़ों के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 के मामले कम हो रहे हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण के नये केस कम आने की एक वजह कम टेस्टिंग को भी माना जा रहा है।
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,26,098 नए मामले सामने आए थे। जबकि 3890 लोगों की इस दौरान मौत हुई है। नए संक्रमण के मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल तादाद 2 करोड़ 43 लाख से ऊपर हो गई है। जबकि अब तक 266207 लोग घातक वायरस से जंग में दम तोड़ चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS