Coronavirus Update: स्वास्थ्य मंत्रालय ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जारी किए ताजा आंकड़े, 24 राज्यों में नए मामलों में आई कमी

भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें देश में कम होते मामलों और रिकवरी रेट की जानकारी दी गई । देश में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से संयुक्त सचिव लाल अग्रवाल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर लगातार बढ़ रही है। वर्तमान समय में रिकवरी रेट 90 फ़ीसदी पहुंच गया है और लगातार कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में देश में 2,11,000 मामले दर्ज़ किए गए हैं। सक्रिय मामले 8.84 फीसदी हैं। 10 मई को देश में 37,45,000 सक्रिय मामले थे। जो अब 24,19,000 रह गए हैं। 3 हफ्ते पहले 531 ज़िलों में रोज़ 100 नए मामले प्रतिदिन दर्ज़ किए जाते थे, अब ऐसे ज़िले 359 रह गए हैं।
संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आगे कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 21.89 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन खुराक उपलब्ध कराई गई। जबकि देश में आज 2,83,000 रिकवरी दर्ज़ की गई हैं। 23 राज्य देश में ऐसे हैं जहां प्रतिदिन रिकवर मामलों की संख्या नए मामलों से ज्यादा है। रिकवरी रेट अब 90 फीसदी हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर जानकारी देते हुए आगे कहा कि लगातार देश में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। बीती 10 मई को 37 लाख मामले सामने आए थे। देश के 24 राज्यों में अब तक कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज हुई है। बीते 3 सप्ताह पहले देश के कम से कम 531 जिलों में हर दिन 100 नए मामले मिल रहे थे। अब ऐसे जिले सिर्फ 359 रह गए हैं। लगातार अन्य जिलों में भी अब संक्रमण कम होता दिख रहा है।
इस बीच नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने सूचित किया है कि देश कोरोना वायरस महामारी की लहर की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मैं यह आश्वस्त करता है कि हम दूसरी लहर के पतन पर हैं, और अगर समय आने पर प्रतिबंध व्यवस्थित रूप से खुलते हैं तो यह कायम रहेगा।
वैक्सीन की गलत खुराक की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ पॉल ने कहा कि हमारा प्रोटोकॉल स्पष्ट है कि दोनों खुराक एक ही वैक्सीन की दी जानी चाहिए। इस मामले की जांच होनी चाहिए। भले ही ऐसा हुआ हो यह चिंता का कारण नहीं होना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS