Corona Update: देश में कोरोना के 12,193 नए केस, जानें कितनों की गई जान

कोरोना (Corona) के बढ़ते केस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,193 नए केस (New Case) सामने आ चुके हैं, जबकि 42 लोगों की जान (Death) जा चुकी है। नए आंकड़ों के साथ ही देश में कुल एक्टिव मरीजों (Active Case) की संख्या बढ़कर 67 हजार के पार हो चुकी हैं। कल यानी शुक्रवार को देशभर में कोरोना के कुल 11,692 नए केस मिले थे। ऐसे में कोरोना केस में कल के मुकाबले इजाफा देखने को मिला है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से कुल 10,765 मरीज रिकवर हुए हैं। देश में अब तक कोरोना के कुल 4 करोड़ 48 लाख 81 हजार 877 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4 करोड़ 42 लाख 83 हजार 21 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
#COVID19 | India reports 12,193 new cases and 10,765 recoveries in the last 24 hours; the active caseload stands at 67,556.
— ANI (@ANI) April 22, 2023
(Representative image) pic.twitter.com/WNXwTRcdf5
अब तक इतने लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग (Central Health Department) के रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना से अब तक कुल 5 लाख 31 हजार 300 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही विभाग ने बताया कि देश में डेली पॉजिटिविटी दर 6.17 फीसदी है, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 5.29 फीसदी है, कोरोना के कुल एक्टिव केस 0.15 फीसदी है, रिकवरी दर 98.66 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.18 फीसदी है।
लग चुकी है 220.66 करोड़ से ज्यादा डोज
कोरोना से निपटने के लिए हमारा सबसे बड़ा हथियार है कोरोना का वैक्सीन (Corona Vaccine)। बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक 220.66 करोड़ से ज्यादा डोज लोगों को लगाई जा चुकी हैं। इनमें से 102.74 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्हें पहली डोज लगी है। 95.19 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है। वहीं, 22.72 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी लग चुकी है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS