Corona Case Live Updates: 24 घंटे में ढाई लाख का आंकड़ा पार, Omicron भी बढ़ा रहा टेंशन... शहरों में ज्यादा खतरा

Corona Case Live Updates: 24 घंटे में ढाई लाख का आंकड़ा पार, Omicron भी बढ़ा रहा टेंशन... शहरों में ज्यादा खतरा
X
शनिवार को बीते 24 घंटे के दौरान देशभर में 2,68,833 नए केस आए हैं। शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों से 4 हजार से ज्यादा है। हर दिन कोरोना केसों में बढ़ोतरी हो रही है।

Coronavirus Case Updates: देश में कोरोना (Corona) की सख्ती और वैक्सीनेशन के बाद भी आंकड़ा दिनों दिन बढ़ रहा है। विशेषज्ञों ने तीसरी लहर ( Third Wave) की घोषणा भी कर दी है। शनिवार को बीते 24 घंटे के दौरान देशभर में 2,68,833 नए केस आए हैं। शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों से 4 हजार से ज्यादा है। हर दिन कोरोना केसों में बढ़ोतरी हो रही है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आकंड़े बताते हैं कि पिछले 24 घंटे के दौरान 2,68,833 नए केस आए हैं तो वहीं नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की संख्या 6,041 हो चुकी है। देश में पॉजिटिविटी रेट 16.66 फीसदी है। वहीं एक्टिव केस के आकंड़े 14,17,820 हो गए हैं। देश में कुल मामलों की संख्या 3,68,50,962 है।

रिपोर्ट किए गए नए मामले 2.64 लाख मामलों की तुलना में मामूली अधिक हैं।

बता दें कि 402 मरीजों की मौत हो चुकी है और भारत में कुल मौत का आंकड़ा 485,752 हो गया है। जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 14,17,820 हो गए। भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महानगरों से सामने आ रहे हैं। जिसमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पटना, कोलकता से सामने आ रहे हैं। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 24383 मामले सामने आए। संक्रमण दर अब तक के उच्चतम स्तर पर 30 फीसदी को पार कर गई है।

मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 3.85 प्रतिशत शामिल है। जबकि रिकवरी रेट घटकर 94.83 प्रतिशत हो गया है। वर्ल्डोमीटर के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब तक दुनिया में 324,308,661 मामले सामने आ चुके हैं और कुल मौत का आंकड़ा 5,547,169 पहुंच गया है। 265,332,870 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Tags

Next Story