Coronavirus Updates: कोरोना तोड़ रहा हर रोज रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में आए 90 हजार के करीब केस

Coronavirus Updates: भारत में प्रतिदिन कोरोना वायरस का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। क्योंकि में देश में कोरोना वायरस के केस हर दिन नये रिकॉर्ड बना रहे हैं। शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के 81 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए थे।, जबकि, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 90 हजार के करीब मामले सामने आए हैं और 700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 89 हजार 129 नए केस आए हैं और 714 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, एक दिन में 44 हजार 202 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
भारत में कोरोना की स्थिति
* देश में कुल मामले- 1,23,92,260
* देश में कुल डिस्चार्ज- 1,15,69,241
* देश में कुल एक्टिव केस- 6,58,909
* देश में कुल मौतें- 1,64,110
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत में तेजी के साथ कोरोना वायरस से जंग भी लड़ी जा रही है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अब तक देश में 7 करोड़ 30 लाख 54 हजार 295 लोगों को कोरोना की डोज दी गई है।
India reports 89,129 new #COVID19 cases, 44,202 discharges, and 714 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry.
— ANI (@ANI) April 3, 2021
Total cases: 1,23,92,260
Total recoveries: 1,15,69,241
Active cases: 6,58,909
Death toll: 1,64,110
Total vaccination: 7,30,54,295 pic.twitter.com/Mi4pZmf5ok
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, भारत में कल (2 अप्रैल) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,69,59,192 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,46,605 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार हुई दो गुनी
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार दो गुनी हो चुकी है। दिल्ली में कोविड-19 के 3594 नए मामले सामने आए, जो इस वर्ष सर्वाधिक है। साथ ही संक्रमण से 14 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या 11,050 हो चुकी है। यह जानकारी महानगर के स्वास्थ्य विभाग ने दी। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के एक बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण की दर (Positive Rate) 4.11 प्रतिशत हो गई है, जबकि एक दिन पहले यह 3.57 थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS