Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए कोरोना के इतने नए मामले, संक्रमण से 289 लोगों ने गवाई जान

Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए कोरोना के इतने नए मामले, संक्रमण से 289 लोगों ने गवाई जान
X
भारत में कोरोना (Corona) के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली। देश में बीते 24 घंटों में इस महामारी के 5 हजार 921 नए मामले दर्ज किए हैं जबकि मरने वाले लोगों की संख्या 289 है।

देश। भारत में कोरोना (Corona) के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली। देश में बीते 24 घंटों में इस महामारी के 5 हजार 921 नए मामले दर्ज किए हैं जबकि मरने वाले लोगों की संख्या 289 है। अगर बीते कल के मामलों की बात करें तो 6 हजार 396 और मरने वालों की संख्या 201 दर्ज की गई। इस तरह कल के मुकाबले देखा जाए तो आज के मामलों में गिरावट देखने को मिली।

महामारी से ठीक होने वालों की संख्या

आगर देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो, बीते दिन भारत में 13 हजार 450 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या कम होकर 63,878 हो गई है। वहीं, इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 14 हजार 878 तक चली गई है।

इस आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 4 करोड़ 23 लाख 78 हजार 731 लोग इस महामारी बिलकुल ठीक हो गए हैं। अगर टीका लगने वाले लोगों की बात करें तो कल 24 लाख 62 हजार 5622 लोगों को डोज़ दी गई है। जिसके बाद अभी तक वैक्सीन की 178 करोड़ 55 लाख 66 हजार 940 डोज़ लोगों को दे दी गई हैं।

Tags

Next Story