Coronavirus: भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले अब डराने लगे, 24 घंटे में 13 हजार के करीब केस दर्ज

Coronavirus Updates India: भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले अब डराने लगे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जो चिंताजनक है। पिछले एक हफ्ते में देश में कोरोना वायरस (Covid-19) के नए केसों में उछाल देखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश (India) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 12,781 नए मामले सामने आए हैं।
जबकि 18 लोगों की कोरोना से जान गई है। एक दिन में 8,537 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इस समय देश में 76,700 एक्टिव केस हैं। इन सभी का देश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दैनिक सकारात्मकता दर बढ़कर 4.32 प्रतिशत हो गई है और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.62 प्रतिशत दर्ज की गई है।
Koo Appराष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 196.18 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं 👥12-14 आयु वर्ग में 3.57 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई गई 👥भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 76,700 हैं 👥पिछले 24 घंटों में 12,781 नए मामले सामने आए विवरणः https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1835408 - पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) 20 June 2022

कोरोना वैक्सीन की 1,96,18,66,707 खुराकें दी जा चुकी, रिकवरी दर 98.61 प्रतिशत हुई
इसके अलावा देश में रिकवरी दर 98.61 प्रतिशत हो गई है। वहीं एक्टिव मामलों में कुल संक्रमणों का 0.18 प्रतिशत शामिल है। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 42707900 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। साथ ही आपको बता दें कि जहां तक टीकाकरण की बात की जाए तो देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,96,18,66,707 खुराकें दी जा चुकी हैं।
लगातार बढ़ रहे हैं मामले
जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इससे पहले रविवार को 12899 नए मामले सामने आए थे। इससे पहले शनिवार को 12805 नए मामले सामने आए जबकि शुक्रवार को 13079 नए मामले और गुरुवार को 12847 नए मामले सामने आए थे। देश में सक्रिय मामलों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS