Coronavirus: देश में 24 घंटे में कोविड-19 के 18 हजार से अधिक केस दर्ज, पढ़ें पूरा अपडेट

Coronavirus Updates India: देश में कोरोना वायरस (Covid-19) की चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। क्योंकि कोविड-19 के दैनिक केसों में कमी होती नहीं दिख रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 18815 केस दर्ज किए गए हैं और 38 लोगों की मौत हुई है।
इसकी के साथ देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4,35,85,554 हो गई है। जबकि 38 लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,25,343 पहुंच गई है। वहीं एक दिन में 15899 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसी के साथ देश में कुल रिकवरी दर 4,29,37,876 हो गई है।
#COVID19 | India reports 18,815 fresh cases, 15,899 recoveries, and 38 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) July 8, 2022
Active cases 1,22,335
Daily positivity rate 4.96% pic.twitter.com/1kAaTtgBp6
देश में जिस तेजी के साथ कोरोना वायरस के केसों में बढ़ोतरी हो रही है, उसकी तुलना में लोग कम ठीक हो रहे हैं। यहीं कारण है कि एक्टिव केसों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,22,335 हो गई है। इन सभी का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों की 0.28 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.51 प्रतिशत है। जबकि मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड-19 रोधी टीके की 198.51 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
पश्चिम बंगाल में 2,889 नए केस दर्ज
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 2 हजार 889 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हुई है। वहीं 611 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।
* राज्य में कुल मामले: 20,42,831
* कुल डिस्चार्ज: 20,05,052
* कुल मृत्यु: 21,233
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS