Coronavirus: देश में कोरोना से हर तरफ हाहाकार, 3.45 लाख के करीब नये केस आए, 24 घंटे में 2600 से ज्यादा की मौत

Coronavirus: देश में कोरोना से हर तरफ हाहाकार, 3.45 लाख के करीब नये केस आए, 24 घंटे में 2600 से ज्यादा की मौत
X
पिछले कई दिनों से देश में कोरोना वायरस के 3 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। देश आज भी कोरोना वायरस के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए गए हैं।

Coronavirus Updates: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से कोहराम मचा हुआ है। देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस की वजह से प्रतिदिन हजारों लोगों की जान जा रही है। खबरों की मानें तो वर्तमान में सबसे अधिक मौतें ऑक्सीजन की कमी के कारण हो रही है। इसके अलावा कोरोना वायरस हर रोज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना वायरस के 3 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। देश आज भी कोरोना वायरस के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए गए हैं। जिस तरह का अनुमान डॉक्‍टरों ने लगाया था, खतरा उससे भी ज्यादा दिख रहा है। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 3 लाख 44 हजार से ज्यादा नये मामले दर्ज किए गए हैं।

www.covid19india.org बेवसाइट के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 3,44,949 नये केस सामने आए हैं, जबकि एक दिन रिकॉर्ड तोड़ 2620 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,66,02,456 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 189549 हो गई है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 220382 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसी के साथ 13862119 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। लेकिन देश में 2543914 मरीज एक्टिव हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

महाराष्ट्र में हुई 773 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर सबसे अधिक देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 66,836 नये मामले दर्ज किए गए हैं और 773 लोगों की मौत हुई है। इसके के साथ महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 41,61,676 हो गई है और मरने वालों का आकंड़ा 63,252 पहुंच गया है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 6,91,851 है, इन सभी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

बीते 24 घंटे में 24,331 नये केस आए

दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस के 24,331 नये मामले सामने आए हैं और 348 लोगों की मौत हुई है। इसके के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 9,80,679 हो गई है। वहीं राज्य में इस खतरनाक वारयस से मरने वालों की संख्या 13,541 हो गई है। दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 92,029 है।

Tags

Next Story