Coronavirus: भारत में कोविड-19 के 24 घंटे में 11,793 केस दर्ज , अकेला केरल 27.19 फीसदी मामलों के लिए जिम्मेदार

Coronavirus: भारत में कोविड-19 के 24 घंटे में 11,793 केस दर्ज , अकेला केरल 27.19 फीसदी मामलों के लिए जिम्मेदार
X
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार, भारत (India) में पिछले 24 घंटों में 11,793 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

Coronavirus Updates India: भारत में कोविड-19 के दैनिक केसों में उतार चढ़ाव जारी है। सोमवार को देशभर में दर्ज किए गए केसों की तुलना में आज देश में 30.9 प्रतिशत कम केस दर्ज किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार, भारत (India) में पिछले 24 घंटों में 11,793 नए मामले दर्ज किए, जोकि बीते कल की तुलना में 30.9 प्रतिशत कम हैं।

केरल में 3,206 मामलों के साथ सबसे अधिक केस दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा आज (मंगलवार) अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, आज नये केस दर्ज किए जानें के बाद देश में कुल मामलों की संख्या 4,34,18,839 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देश में 27 नए लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,047 हो गई है।

अकेले केरल 27.19 फीसदी मामलों के लिए जिम्मेदार

रिपोर्ट के अनुसार, 70.23 प्रतिशत नए मामले केरल, महाराष्ट्र (Maharashtra), तमिलनाडु, दिल्ली और कर्नाटक (Delhi and Karnataka) से सामने आए। जिसमें अकेले केरल 27.19 फीसदी मामलों के लिए जिम्मेदार है। इस बीच कुल 9,486 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,27,97,092 हो गई।

भारत की रिकवरी दर अब 98.57 प्रतिशत हुई

भारत की रिकवरी दर अब 98.57 प्रतिशत है। इसी अवधि के दौरान कुल 19,21,811 कोविड वैक्सीन की डोज दी गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन 1,97,31,43,196 हो गया है। पिछले 24 घंटों में कुल 3,03,604 नमूनों की जांच की गई है।

Tags

Next Story