Coronavirus: देश में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में 20 हजार से अधिक नए केस दर्ज

Coronavirus: देश में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में 20 हजार से अधिक नए केस दर्ज
X
देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 20,139 नए केस दर्ज किए गए हैं। बीते कल की तुलना में 3233 मरीज ज्यादा हैं।

Coronavirus Updates India: भारत में कोरोना वायरस के दैनिक केसो में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिस कारण जनता के मन में भय पैदा हो गया है और सरकार तथा प्रशासन की टेंशन बढ़ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 20,139 नए केस दर्ज किए गए हैं। बीते कल की तुलना में 3233 मरीज ज्यादा हैं। वहीं इस दौरान 38 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। हालांकि, बीते 24 घंटों में 16,482 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है।

यदि देश में अब एक्टिव केसों की बात की जाए तो देश में आंकड़ा 1 लाख 36 हजार को पार कर गया है। देश में एक्टिव केसों की संख्या 1,36,076 हो गई है जो कि कल की तुलना में 3, 619 ज्यादा है। देश में 38 लोगों की मौत के बाद कोविड-19 से कुल मरने वालों की संख्या 52,55,57 हो गई है।

देश में ऐसे बढ़ा कोरोना का ग्राफ

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देश में संक्रमितों की संख्या 7 अगस्त 2020 को 20 लाख , 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी । संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 16 सितंबर 2020 को 50 लाख , 28 सितंबर 2020 को 60 लाख , 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख , 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख को पार कर गई थी । 19 दिसंबर 2020 तक देश में ऐसे एक करोड़ से ज्यादा मामले थे । 4 मई को डेढ़ करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ को पार कर गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामलों की संख्या 4 करोड़ को पार कर गई ।

Tags

Next Story