Coronavirus: कोरोना के दैनिक मामलों में भारी उछाल, एक दिन में 3 लाख 17 हजार से अधिक केस दर्ज

Coronavirus: कोरोना के दैनिक मामलों में भारी उछाल, एक दिन में 3 लाख 17 हजार से अधिक केस दर्ज
X
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत (India) में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,17,532 नये केस दर्ज किए गए हैं और 491 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर का असर खूब देखने को मिल रहा है। कोरोना के दैनिक मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। लेकिन देश में 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के केसों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत (India) में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,17,532 नये केस दर्ज किए गए हैं और 491 लोगों की मौत हुई है।

इन सब के अलावा एक दिन में 2,23,990 कोरोना मरीजों की अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। यदि देश में एक्टिव केसों की बात की जाए तो उसमें भी तेजी से बढ़ोंतरी देखी जा रही है। देश में एक्टिव केसों की संख्या 19,24,051 हो गई है। इन सभी को विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। इसी के साथ कुल पॉजिटिविटी दर 16.41 प्रतिशत हो गई है।

साथ ही आपको बता दें कि भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हजार 287 हो गई है। बुधवार से ओमिक्रॉन के केसों में 3.63 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 19 जनवरी तक देश में 70,93,56,830 कोविड सैंपल की जांच की गई है। इनमें से 19,35,180 सैंपल की जांच देश में कल की गई थी।

Tags

Next Story