Coronavirus: 24 घंटे में कोविड-19 के 3 लाख 37 हजार से अधिक केस दर्ज, ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार के पार हुई

Coronavirus: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर चरम पर है। कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत (India) में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,37,704 नये केस दर्ज किए गए हैं और एक दिन में 488 लोगों की मौत हुई है।
इन सब के अलावा एक दिन में 2,42,676 कोरोना मरीजों की अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसी के साथ कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,63,01,482 हो गई है। वहीं 488 लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,88,884 हो गई है। यदि देश में एक्टिव केसों की बात की जाए तो उसमें भी तेजी से बढ़ोंतरी देखी जा रही है। देश में एक्टिव केसों की संख्या 21,13,365 हो गई है। इन सभी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।
India reports 3,37,704 new COVID cases (9,550 less than yesterday), 488 deaths, and 2,42,676 recoveries in the last 24 hours
— ANI (@ANI) January 22, 2022
Active case: 21,13,365
Daily positivity rate: 17.22%
10,050 total Omicron cases detected so far; an increase of 3.69% since yesterday pic.twitter.com/sZburym82e
साथ ही आपको बता दें कि भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 10,050 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल (शुक्रवार) कोरोना वायरस के लिए 19,60,954 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 71,34,99,892 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS