Coronavirus: देश में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के 30 हजार से अधिक केस दर्ज, पढ़ें पूरा अपडेट

Coronavirus: देश में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के 30 हजार से अधिक केस दर्ज, पढ़ें पूरा अपडेट
X
देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस अब 3,32,918 रह गए हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 1,74,24,36,288 खुराक दी जा चुकी है।

Coronavirus Updates India: भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 30 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत (India) में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 30,757 नये केस दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4,27,54,315 हो गई है।

वहीं प्रतिदिनों कोरोना वायरस (Covid-19) से होने वाली मौतों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। 24 घंटे में 541 लोगों की मौत हुई है, जबाकि बीते कल 514 लोगों की मौत हुई थी। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,10,413 हो गई है। इसके अलावा एक दिन में 67,538 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसी के साथ कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,19,10,984 हो गई है। बता दें कि देश में जितने लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं उससे कई गुना मरीज ठीक हो रहे हैं।

इसलिए एक्टिव केसों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस अब 3,32,918 रह गए हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 1,74,24,36,288 खुराक दी जा चुकी है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 171.67 करोड़ से अधिक टीके की खुराक प्रदान की गई है। राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के पास 11.73 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त वैक्सीन खुराक अभी भी उपलब्ध हैं।

* एक्टिव केस 0.78 प्रतिशत हैं।

* रिकवरी रेट 98.03 प्रतिशत है।

* दैनिक सकारात्मकता दर 2.61 प्रतिशत है।

* साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.04 प्रतिशत है।

Tags

Next Story