Coronavirus: 24 घंटे में कोविड-19 के 34 हजार से अधिक केस दर्ज, जानें एक दिन में कितने लोगों की हुई मौत

Coronavirus: 24 घंटे में कोविड-19 के 34 हजार से अधिक केस दर्ज, जानें एक दिन में कितने लोगों की हुई मौत
X
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीत 24 घंटे में कोरोना वायरस के 34,113 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus Updates India: भारत में कोरोना वायरस Corona virus) से संक्रमित (Coronavirus Infected) होने वालों की दैनिक संख्या अब 40 हजार से नीचे आ गई है। इस बीच कोविड-19 से प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या भी 500 से नीचे आ गई है। देश में एक दिन में कोरोना वायरस (Covid-19) से 40 हजार से कम लोग संक्रमित हुए हैं और 500 से कम लोगों की मौत हुई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीत 24 घंटे में कोरोना वायरस के 34,113 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4,26,65,534 हो गई है। वहीं एक दिन में 346 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कुल मरने वालों की संख्या 5,09,011 हो गई है।

इसके अलावा एक दिन में 91,930 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसी के साथ कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,16,77,641 हो गई है। जिसके चलते देश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 4,78,882 रह गई है। इन सभी का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। वहीं देश में कुल वैक्सीनेशन (Vaccination) 1,72,95,87,490 हो चुका है।

Tags

Next Story