Coronavirus: एक दिन में कोरोना से 865 मरीजों की हुई मौत, जानें बीते 24 घंटे में कितने लोग हुए संक्रमित

Coronavirus: एक दिन में कोरोना से 865 मरीजों की हुई मौत, जानें बीते 24 घंटे में कितने लोग हुए संक्रमित
X
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1 लाख 7 हजार 474 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 865 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस के दैनिक केसों की रफ्तार कम हो गई है। लेकिन कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में ज्यादा कमी नहीं आई है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1 लाख 7 हजार 474 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 865 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 4 करोड़ 21 लाख 88 हजार 138 हो गई है। वहीं, इस महामारी के चलते अब तक कुल 5 लाख एक हजार 979 मरीजों की जान जा चुकी है।

दैनिक पॉजिटिविट दर 7.42 फीसदी हुई

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दैनिक पॉजिटिविटी दर अब 7.42 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक कोरोना रोधी टीकों की कुल 169 करोड़ 46 लाख 26 हजार 697 खुराकें दी जा चुकी हैं।

कोरोना के एक्टिव केसों में भी आई कमी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट होने और प्रतिदन आने वाले केसों से अधिक मरीजों के ठीक होने की वजह कोरोना एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट आई है। अब यह आंकड़ा 12 लाख 25 हजार 11 हो गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत इस समय कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रहा है। इस समय देश में अब हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। क्योंकि दैनिक केसों में बड़ी गिरावट दर्ज की है। क्योंकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 7.42 प्रतिशत हो गया है।

Tags

Next Story