Coronavirus: पश्चिम बंगाल में कोरोना मामलों पर केंद्र सरकार ने जताई चिंता, पत्र लिखकर दिए ये निर्देश

Coronavirus: पश्चिम बंगाल में कोरोना मामलों पर केंद्र सरकार ने जताई चिंता, पत्र लिखकर दिए ये निर्देश
X
Coronavirus: पश्चिम बंगाल में कोरोना मामलों पर केंद्र सरकार ने अपनी चिंता जाहिर की है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने इसके लिए बंगाल सरकार को पत्र भी लिखा है। जिसमें जांच को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

Coronavirus: पश्चिम बंगाल में कोरोना मामलों पर केंद्र सरकार ने अपनी चिंता जाहिर की है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने इसके लिए बंगाल सरकार को पत्र भी लिखा है। जिसमें जांच को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

लव अग्रवाल ने लिखा पत्र

लव अग्रवाल ने बंगाल सरकार को पत्र लिखकर अपनी चिंता जाहिर की है। साथ ही पश्चिम बंगाल में टेस्ट को भी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में एक लाख लोगों में से कम से कम 14 लोगों का टेस्ट किया जाए। साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए कि कोरोना संक्रमण के मामले 10 प्रतिशत से भी कम आए।

पश्चिम बंगाल में कोरोना

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 हजार को पार कर गई है। इसमें से 23,539 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। बता दें कि बंगाल में मरने वालों की भी संख्या बढ़कर 1,076 हो गई है। जानकारी के अनुसार, बंगाल में 17 जुलाई तक 6,76,348 टेस्ट हुए हैं। वहीं बंगाल में कोरोना के अब तक 40,209 मामले सामने आ चुके हैं।

Tags

Next Story