Coronca Lockdown : कोरोना संकट के बीच विपक्ष ने बुलाई महा बैठक, ममता-उद्धव समेत इन 15 पार्टियों के प्रमुख होंगे शामिल

कोरोना लॉक डाउन के बीच विपक्ष ने शुक्रवार को एक बड़ी बैठक का आयोजन किया है। इस बैठक में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे समेत 15 विपक्षी दलों की पार्टियों के प्रमुख बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को 3 बजे कोरोना संकट पर 15 विपक्षी पार्टियों के दलों की बैठक होने वाली है। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र के सीएम, डीएमके नेता समेत 15 दलों के प्रमुख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में कोरोना संकट और लॉक डाउन को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों पर चर्चा होगी और साथ ही सरकार की ओर से राज्य सरकारों के साथ किए जा रहे बर्ताव को लेकर बैठक में चर्चा होगी। वहीं दूसरी तरफ अभी तक साफ नहीं हुआ है कि इस बैठक में कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिनिधि हिस्सा लेगा या नहीं।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस की हुई बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था। तो वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगा चुकी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने आर्थिक पैकेज की मांग की थी जो उस वक्त नहीं दिया गया था।
लेकिन अब हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा पूरे देश में 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान कर दिया गया है। बीते दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 किस्तों में 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी जिसमें सभी वर्गों को राहत दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS