शरजील इमाम में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि, असम से दिल्ली लाएगी पुलिस

शरजील इमाम में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि, असम से दिल्ली लाएगी पुलिस
X
पूछताछ से पहले स्‍पेशल सेल की टीम ने शरजील इमाम को कोरोना टेस्‍ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि शरजील इमाम में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के करण उसे दिल्‍ली लाने की कवायद में अब थोड़ा समय लग सकता है।

देश की राजधानी दिल्ली की जामिया हिंसा मामले में विवादास्पद बयान देकर सुर्खियों में आने वाले शरजील इमाम में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं शरजील इमाम पर दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल का शिकंजा सकता जा रहा है। टीम शरजील इमाम से पूछताछ करने के लिए असम पहुंची है। दिल्ली पुलिस की स्‍पेशल सेल टीम ने उसे हिरासत में लेकर देर तक पूछताछ की है।

वहीं, पूछताछ से पहले स्‍पेशल सेल की टीम ने शरजील इमाम को कोरोना टेस्‍ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि शरजील इमाम में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के करण उसे दिल्‍ली लाने की कवायद में अब थोड़ा समय लग सकता है। सूत्रों के मुताबिक, शरजील इमाम की दिल्ली तब लेकर जाया जाएगा जब उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ जायेगी।

जानकरी के लिए आपको बता दें कि दिल्‍ली पुलिस ने जवाहर लाल नेहरू विश्‍वविद्यालय के पूर्व छात्र शरजील इमाम के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। दिल्‍ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में अर्जी देकर जांच के लिए निर्धारित तीन महीनों की सीमा में छूट देने की मांग की थी।

साकेत कोर्ट ने दिल्‍ली पुलिस की अर्जी को स्‍वीकार करते हुए पुलिस को जांच पूरी करने के लिए तीन महीनों की तय सीमा से ज्यादा वक्त की अनुमति दी थी। साकेत कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ शरजील इमाम ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई थी। लेकिन, कोर्ट ने शरजील इमाम को जमानत देने से इनकार कर दिया था।

Tags

Next Story