Corornavirus : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की राहत पैकेज पर चर्चा, मोदी सरकार को घेरा

Corornavirus : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की राहत पैकेज पर चर्चा,  मोदी सरकार को घेरा
X
Corornavirus : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पार्टी के राज्य शासित मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की है। बैठक में लॉकडाउन और राहत पैकेज को लेकर चर्चा की गई । तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा है।

Corornavirus : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पार्टी के राज्य शासित मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की है। बैठक में लॉकडाउन और राहत पैकेज को लेकर चर्चा की गई । तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी समेत कई नेता मौजूद रहे। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई थी। इस बैठक के अंदर कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना और लॉक डाउन के हालात को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि 7 मई के बाद क्या है और 7 मई के बाद कैसी स्थिति रहेगी। इसको लेकर चर्चा की है। वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार के पास लॉक डाउन को लेकर आगे की रणनीति क्या है इसपर भी चर्चा की।

बैठक के दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात में कई बार राहत पैकेज के लिए अनुरोध किया। लेकिन अभी तक हमारी किसी भी बात को नहीं सुना गया है। किसी भी तरह का राहत पैकेज राज्य सरकारों को नहीं दिया गया है।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जब तक राज्य को राहत पैकेज नहीं दिया था। तब तक राज्य और देश कैसे चलेंगे। उन्होंने कहा कि हमें 10 हजार करोड़ का राजस्व खो दिया है। ऐसे में इसकी भरपाई कैसे होगी जब तक केंद्र सरकार हमें कोई राहत पैकेज की घोषणा नहीं करती है।

सोनिया गांधी के साथ हुई बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने विचार और बातें उनके सामने रखी। वहीं पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लॉक पर केंद्र सरकार को गिरते हुए कहा कि हमने 2 समितियों पठन किया। लॉक डाउन के एग्जिट प्लान के बारे में और दूसरा आर्थिक स्थिति को कैसे ठीक किया जाए उसकी रणनीति को लेकर चर्चा की।

Tags

Next Story