बीजेपी को इस कंपनी ने दिया 365 करोड़ का दान, एक रिपोर्ट में हुआ खुलासा

असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी सबसे अधिक कॉर्पोरेट दान लेने वाली पार्टी बन गई है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी को 2018-19 में 698 करोड़ का दान मिला। वहीं टाटा कंपनी के एक समर्थित ट्रस्ट ने बीजेपी की झोली में 365 करोड़ से ज्यादा की रकम डाली है।
दूसरे नंबर पर कांग्रेस
कॉर्पोरेट चंदा पाने वाली पार्टियों में कांग्रेस में भी ज्यादा पीछे नहीं है। जानकारी मिल रही है कि 2018-19 में कांग्रेस को 122.5 करोड़ रुपये का दान मिला। हालांकि बीजेपी ने तो दान लेने वाली पार्टियों में सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले है।
बता दें कि बीजेपी को कुल 1573 दान दाताओं ने 698 करोड़ रुपये दिए हैं, जबकि कांग्रेस को 122 दान दाताओं ने 122.5 करोड़ का चंदा दिया है। इसके अलावा एनसीपी को 11.345 करोड़ रुपये की राशि दान के रूप में मिली है।
टाटा समूह समर्थित प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट देता है सबसे ज्यादा दान
बता दें कि टाटा समूह समर्थित प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट का नाम दान देने वाले ट्रस्ट में पहले नंबर पर आता है। इसने अभी तक तीन पार्टियों को 455 करोड़ से ज्यादा का दान दिया है। इनमें से बीजेपी के खाते में 365.535 करोज़, कांग्रेस के खाते में 55.629 करोड़ और तृणमूल कांग्रेस के खाते में 42.986 करोड़ रुपये की रकम आई है।
ये हैं टॉप-5 कॉर्पोरेट डोनर
1. टाटा समूह समर्थित प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट
2. प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट
3. एबी जनरल इलेक्टोरल ट्रस्ट
4. बीजी शिरके कंस्ट्रक्शन टेक्नॉलजी
5. मॉर्डन रोड मेकर्स
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS