सीबीएसई परीक्षाओं से पहले बच्चों की काउंसलिंग, इस नंबर पर फोन कर ले सकते हैं मदद

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए अपनी यह मनोवैज्ञानिक हेल्पलाइन शुरू की है। यह हेल्पलाइन 15 जुलाई तक हफ्ते के सातों दिन सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 तक मुफ्त उपलब्ध होगी। लाइव काउंसिलिंग के माध्यम से बोर्ड परीक्षार्थी अपना तनाव दूर करेंगे। 15 जुलाई तक बोर्ड की काउंसिलिंग टीम बच्चों की मदद करेगी।
बोर्ड परीक्षा से संबंधित बच्चों के तनाव को देखते हुए इसमें मनोवैज्ञानिकों की टीम की ओर से टिप्स दिए जा रहे हैं। ये सुविधाएं टोल फ्री नंबर 1800-11-8004 पर उपलब्ध हैं। आम सवालों के अलावा परीक्षा से संबंधित समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है।
गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षा मार्च में स्थगित कर दी गई थी। लगभग साढ़े तीन महीने बाद हो रही परीक्षा को लेकर छात्र तनाव में हैं। परीक्षा लगातार होती है तो तारतम्य बना रहता है। मगर लंबे गैप की वजह से कई उलझन है। बच्चों को लग रहा है कि परीक्षा सही से होगी या नहीं। बच्चों की इस उलझन को हम लगातार काउंसिलिंग के माध्यम से दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।
फिटनेस कार्यक्रम भी ऑनलाइन
सीबीएसई द्वारा अब विद्यार्थियों के फिटनेस को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। स्कूल के पीटी शिक्षक को फिटनेस की ट्रेनिंग दी जायेगी। बोर्ड द्वारा इसके लिए देशभर के स्कूलों को जोन में बांटा जाएगा। ट्रेनिंग प्रोग्राम 18 से 28 जून तक चलेगा। इससे पहले स्कूल प्राचार्य को 15 जून को ट्रेनिंग प्रोग्राम की जानकारी वेबिनार द्वारा दी जायेंगी। बोर्ड का स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया व खेला इंडिया नेशनल फिटनेस प्रोग्राम की मदद से यह कार्यक्रम किया जा रहा हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS