बिहार निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना जारी, जानें दूसरे राउंड के लिए कब होगी वोटिंग और आएगा रिजल्ट

बिहार निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना जारी, जानें दूसरे राउंड के लिए कब होगी वोटिंग और आएगा रिजल्ट
X
बिहार निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 18 दिसंबर को वोट डाले गए। जिसके बाद आज पहले चरण की 156 सीटों पर मतगणना हो रही है।

बिहार निकाय चुनाव के पहले चरण के नतीजे आज आ रहे हैं। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। राज्य के 37 जिलों की 156 नगर निकाय सीटों पर 18 दिसंबर को मतदान हुआ था। जिसमें 59.62 फीसदी मतदान हुआ। पहले चरण में 21,787 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। जिनकी किस्मत का फैसला आज हो जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

राज्य निकाय चुनाव के पहले चरण में रविवार को 37 जिलों में मतदान हुआ। इसमें पटना, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, बक्सर, मंगर और कैमूर जिले समेत 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत सीटों के लिए मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद पद के लिए चुनाव हुआ था। पहले चरण में कुल पदों की संख्या 3658 है। इसके अलावा 3346 वार्ड पार्षद सीटों पर भी चुनाव हो चुका है। नगर परिषद एवं नगर पंचायत में 12 मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद चुने जायेंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, मतगणना केंद्रों पर 72 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

दूसरे चरण के लिए 28 दिसंबर को मतदान

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 28 दिसंबर को होगा। इस चरण के लिए मतगणना 30 दिसंबर को होगी। पहले चरण की मतगणना के साथ ही चुनाव आयोग दूसरे चरण की भी तैयारी में जुटा हुआ है। बिहार निकाय चुनाव 2022 में 17 नगर निगमों, 70 नगर परिषदों और 137 नगर पंचायतों की सीटों के लिए चुनाव करा रहा है। इस बार कुल 1,14,52,759 वोटर चुनाव में अपना उम्मीदवार चुनेंगे।

Tags

Next Story