देश के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर केवी सुब्रमण्यम ने दिया इस्तीफा, जानें वजह

भारत (India) के मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम (Chief Economic Adviser KV Subramaniam) ने अपने इस्तीफे (resigns) की जानकारी ट्वीट कर बताई। उन्होंने ट्वीट किया कि मैंने अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद शिक्षा जगत में लौटने का फैसला किया है। इसी के चलते में अपना इस्तीफा दे रहा हूं।
ट्वीट कर एक लंबा चौड़ा लेख लिखते हुए कहा कि मैं हर दिन जब नॉर्थ ब्लॉक जाता था, तो मुझे इस विशेषाधिकार की याद आती थी। विशेषाधिकार के साथ जो जिम्मेदारी आती है, उसके साथ न्याय करने की पूरी कोशिश की है। इसी के चलते मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया। अभी तक सरकार की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है।
I have decided to return back to academia following the completion of my 3-year fulfilling tenure. Serving The Nation has been an absolute privilege 🙏and I have wonderful support and encouragement🙏. My statement: @PMOIndia @narendramodi @FinMinIndia @nsitharamanoffc @PIB_India pic.twitter.com/NW5Y64kxJ6
— K V Subramanian (@SubramanianKri) October 8, 2021
जानकारी के लिए बता दें कि अरविंद सुब्रमण्यम के पद छोड़ने के करीब 5 महीने बाद 7 दिसंबर 2018 को केवी सुब्रमण्यम को देश का मुख्य आर्थिक सलाहकार बनाया गया था। केवी सुब्रमण्यम पहले भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड और भारतीय रिजर्व बैंक की विशेषज्ञ समितियों में अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। उन्होंने जेपी मॉर्गन चेस, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में भी अपना योगदान दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS