Thane: शिरडी जा रहे दंपती की सड़क हादसे में मौत, ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर

Thane: शिरडी जा रहे दंपती की सड़क हादसे में मौत, ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर
X
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बाइक से शिरडी जा रहे दंपती की सड़क हादसे में मौत हो गई। शुक्रवार को एक कंटेनर ट्रक ने बाइक को कुचल दिया। लेकिन गनीमत रही है उसकी 3 साल की बच्ची बच गई। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक कंटेनर ट्रक ने एक बाइक को कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था की बाइक सवार दंपती की मौत हो गई।

बाइक सवार दंपती मुंबई से शिरडी जा रहे थे। इसी क्रम में ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। गनीमत रही की हादसे में उनकी तीन साल की बेटी को मामूली चोटें आई लेकिन वह जिंदा बच गई।

पुलिस की गिरफ्त में ट्रक ड्राइवर

पुलिस ने शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई-नासिक राजमार्ग पर भिवंडी तालुका में शुक्रवार को हुई दुर्घटना में 34 वर्षीय मनोज जोशी और 30 वर्षीय उनकी पत्नी मानसी की मौत हो गई। मृतक मुंबई के उपनगर भांडुप के रहने वाले थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दंपती और उनकी बेटी बाइक से साईं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी जा रहे थे। इस दौरान जब वे येवई गांव पहुंचे तो एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में सुरक्षित बची तीन साल की बेटी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया है। वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags

Next Story