डॉक्टर्स का दावा: कोरोना से उभरने के बाद 13 साल के बच्चे का दिमाग हुआ निष्क्रिय, जानें इस बीमारी के बारे में

डॉक्टर्स का दावा: कोरोना से उभरने के बाद 13 साल के बच्चे का दिमाग हुआ निष्क्रिय, जानें इस बीमारी के बारे में
X
कर्नाटक (Karnataka) में ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर 13 साल के बच्चे को पहले कोरोना ने घेरा, फिर वह ठीक हो गया। लेकिन अब डॉक्टर्स का दावा है कि बच्चे का दिमाग निष्क्रिय हो चुका है।

भारत में कोरोना (Coronavirus) के मामले भले ही कम हो रहे हो लेकिन बीमारी से उभरने वाली मरीजों में अगल अगल तरह के प्रभाव देखने को मिल रहे हैं। कर्नाटक (Karnataka) में ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर 13 साल के बच्चे को पहले कोरोना ने घेरा, फिर वह ठीक हो गया। लेकिन अब डॉक्टर्स का दावा है कि बच्चे का दिमाग निष्क्रिय हो चुका है।

13 साल के बच्चे के कोरोना के बाद लगी ये बीमारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के देवांगेरे जिले में एक 13 साल के बच्‍चे के दिमाग को लेकर डॉक्टर्स का कहना है कि संक्रण से ठीक होने के बाद अब बच्चे का दिमाग निष्क्रिय हो गया है। बीते कई दिनों से बच्चे का अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है। लेकिन अभी तक उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। कई दिनों तक बच्चे को वेंटीलेटर पर रखा गया था।

डॉक्टर्स ने किया ये दावा

देवांगेरे के एक अस्पताल के डॉक्टर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बच्चे की दिमाग की जांच की गई तो वह निष्क्रिय पाया गया है। बच्चों को बेहतर इलाज के लिए अस्ताल में बीते 8 दिनों से भर्ती किया गया है। जिसमें से 3 दिनों तक बच्चा वेंटिलेटर पर रहा। लेकिन अब उसके स्वास्थ्य में कई सुधार नजर नहीं आ रहा है। फिलहाल, बच्चे को अब वेंटिलेटर से हटा दिया गया है।

महंगा होता है इलाज

डॉक्टर्स ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी बच्चे को एक और हफ्ते तक अस्पताल में रखने की जरूरत है। जब तक बच्चा पूरी तरह से ठीक हो जाएगा तो तब हम उस बच्चे का मस्तिष्क इस नई डिजीज से कितना प्रभावित हुआ है इसका पता लगाएंगे। इस तरह की बीमारी का इलाज काफी महंगा होता है। कई तरह के इंजेक्शन दिए जाते हैं।

Tags

Next Story