Omicron के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने क्रिसमस से पहले जारी किए दिशानिर्देश, आप भी पढ़ें...

Omicron के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने क्रिसमस से पहले जारी किए दिशानिर्देश, आप भी पढ़ें...
X
अब क्रिसमस और नए साल के दौरान जुटने वाली भीड़ के चलते महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दिल्ली हरियाण और पंजाब जैसे राज्यों में पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है।

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे को देखते हुए कई राज्यों में पाबंदियां शुरू हो गई हैं। अब क्रिसमस और नए साल के दौरान जुटने वाली भीड़ के चलते महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दिल्ली हरियाण और पंजाब जैसे राज्यों में पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोविड-19 और ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है। शादी समारोहों, होटलों और रेस्तरां में भीड़भाड़ से बचने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जो 24 दिसंबर यानी शुक्रवार से प्रभावी हो रहे हैं।

इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोविड-19 और ओमिक्रॉन के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ रात 10 बजे बैठक की। बैठक में सीएम ने लगातार बढ़ रहे मामलों को रोकने और रोकने के उपायों पर चर्चा की। धारा 144 के तहत आदेश मुंबई में 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक यानी क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या को लेकर जारी किए गए हैं। अगर कोई उल्लंघन करता है तो धारा 188 के तहत केस दर्ज होगा। राज्य में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या अब 88 हो गई है।

Tags

Next Story