Covid-19: कोरोना की चपेट में चीन, भारत में कोविड मरीजों की संख्या घटी, जानिये आंकड़ा

दुनिया भर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते ही जा रही है। इस बीच भारत से एक अच्छी खबर सामने आई है। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 163 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,678 पर पहुंच गई है, जबकि इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या घटकर 3,380 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आंकड़े जारी किए गए। इसके तहत कोरोना संक्रमण से महाराष्ट्र में दो जबकि दिल्ली में एक और मरीज की मौत के बाद मृतक लोगों की संख्या बढ़कर 5,30,690 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की लिस्ट में छह नाम और जोड़े हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,380 हो जाने के बाद यह आंकड़ा कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 22 मामलों की कमी दर्ज की गई है। बता दे कि देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। भारत में अभी तक कुल 4,41,42,608 लोग संक्रमण से मुक्ति पा चुके हैं। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत पर है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत टीकों की 220.03 खुराक दी जा चुकी हैं।
गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त 2020 को यह आंकड़ा 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख पहुंच गई थी। पिछले साल के 4 मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। यह भारत के लिए गर्व की बात है कि देश में कोरोना के मामले इतनी अधिक होने के बाद भी आज देश इस महामारी से सुरक्षित है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS