Coronavirus: देश में 7 दिनों में बढ़े 41 प्रतिशत मामले, दिल्ली-यूपी और हरियाणा का जानें हाल

Coronavirus: देश में 7 दिनों में बढ़े 41 प्रतिशत मामले, दिल्ली-यूपी और हरियाणा का जानें हाल
X
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 7 दिन में कोरोना वायरस के नये केसों की साप्ताहिक वृद्धि दर 41 फीसदी हो गई है। पूरे देश में 25 अप्रैल से 1 मई तक कोरोना वायरस के 22 हजार 200 नए केस दर्ज किए गए हैं।

देश और दुनिया में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Corona virus) के केसों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। इसके साथ साथ कोरोना एक्टिव केसों (corona active cases) की संख्या भी बढ़ रही है। कई विशेषज्ञ (experts) का मानना है कि ये कोरोना वायरस की चौथी लहर ( fourth wave of corona virus) की दस्तक है। इन सब के बीच सामने आई एक रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 7 दिन में कोरोना वायरस के नये केसों की साप्ताहिक वृद्धि दर 41 फीसदी हो गई है। पूरे देश में 25 अप्रैल से 1 मई तक कोरोना वायरस के 22 हजार 200 नए केस दर्ज किए गए हैं। यह संख्या बीते सात दिनों से 41 फीसदी अधिक है। तब लगभग 15 हजार 800 नये केस दर्ज किए गए थे। जबकि, बीते हफ्ते कोविड-19 के केसों में 96 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी। आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के नए केसों में देश की राजधानी दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 68 प्रतिशत कोरोना संक्रमित मिले हैं।

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत के 20 राज्यों में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है। जिसमें दिल्ली सबसे आगे है। दिल्ली में एक हफ्ते में 9 हजार 684 केस दर्ज किए गए हैं जोकि बीते हफ्ते से 53 फीसदी अधिक है। जबकि इस एक सप्ताह में देश में मिले कुल कोरोना संक्रमित के 43 प्रतिशत मामले अकेले राजधानी दिल्ली से सामने आए हैं। वहीं दिल्ली से सटे हरियाणा में इस हफ्ते 3 हजार 695 मामले मिले। यह भी पिछले सप्ताह से 61 फीसदी अधिक हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले सप्ताह के मुकाबले 36 प्रतिशत ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।

Tags

Next Story