Covid-19: भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या बढ़ी, जानें कहां हैं कितने मामले

Covid-19: भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या बढ़ी, जानें कहां हैं कितने मामले
X
Covid-19: भारत में कोरोना वारयस के नए स्ट्रेन के 14 और मामले मिले हैं। अब देश में इस स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याणा मंत्रालय आज सुबह इसकी जानकारी दी।

Covid-19: भारत में कोरोना वारयस के नए स्ट्रेन के 14 और मामले मिले हैं। अब देश में इस स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याणा मंत्रालय आज सुबह इसकी जानकारी दी। आपको बता दें कि कल कोविड के ब्रिटेन स्ट्रेन के 6 मामले पाए गए थे। बताया जा रहा है कि कुल 20 मामलों में से 8 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हैं।

वहीं मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को NCDC दिल्ली में 14, NIBG कोलकाता के समीप कल्याणी में 7,NIV पुणे में 50, निमहंस में 15, सीसीएमबी में 15, आईजीआईबी में 6 समेत कुल 107 सैंपल्स की जांच हुई। इसमें से 8 दिल्ली, 1 कोलकाता के समीप कल्याणी, 1, एनआईवी पुणे, 7 निमहंस, 2 सीसीएबी, 1 आईजीआईबी में संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी संक्रमितों के जीनोम सिक्वेंसिंग से पता चला कि यह वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित हैं।

वायरस से बचने के लिए अपनाना होगा ये तरिका

न्यू स्ट्रेन के वायरस से बचाव के लिए पहले जैसे ही मास्क पहनना है। सैनिटाइजर का प्रयोग करें और 6 फुट की दूरी बनाए रखें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। बस, ट्रेन और विमान यात्रा जितना हो सके कम करें। इससे बचाव संभव है।

नए स्ट्रेन में क्या है कॉमन

नए स्ट्रेन में भी पुराने लक्षण ही हैं। सीडीसी ने 5 लक्षणों को लेकर लोगों को आगाह किया है जिसमें सांस संबंधी तकलीफ, उलझन, सीने में दर्द, थकान महसूस होना या सोने के बाद उठने में मुश्किल होना शामिल है।

यात्रा के दौरान बरतें ये जरूरी सावधानियां

इस वायरस से आपको बुखार या सांस संबंधी कोई तकलीफ है तो यात्रा न करें। यात्रा के दौरान मास्क और फेस शिल्ड लगाए रखें। संभव हो तो सिर पर सर्जिकल कैप और हाथ में दस्ताने पहनें, एयरपोर्ट या विमान के अंदर किसी को छूने से बचें, कम सामान लेकर चलें।

Tags

Next Story